Message From Principal
मेरा नाम राजेंद्र सिंह है । मैं इंटरमीडिएट कॉलेज पहासू बुलंदशहर का प्रधानाचार्य हूं। हमारा विद्यालय पठन-पाठन तथा अनुशासन में क्षेत्र का मानव व विद्यालय है । हमारे विद्यालय में सह शिक्षा है यहां लड़के लड़कियां दोनों साथ-साथ पढ़ते हैं । विगत कुछ वर्षों में विद्यालय का रिजल्ट 90% से ऊपर रहा है। विद्यालय खुर्जा अतरौली मुख्य सड़क पर स्थित होने के कारण यहां छात्र संख्या अधिक रहती है । विद्यालय में पेड़ पौधे तथा पार्क अधिक संख्या में हैं।
श्री राजेंद्र सिंह
(प्रधानाचार्य)